रविवार, 24 फ़रवरी 2019

राज ठाकरेंचं संपूर्ण भाषण LIVE "पुलवामातले शहीद हे राजकीय बळी"


1 टिप्पणी:

  1. अरे विपक्षी पार्टियों के नेताओं क्यों आने वाले चुनावों में अपना बचा खुचा पैसा बर्बाद करने पर तुले हो तुम्हारा तो राजनैतिक केरियर खत्म है और तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों के भी सारी जनता को पता है कि जनता चाहे जिसे मर्जी वोट दे evm के माध्यम से बीजेपी ही जीतेगी और तुम evm के मुद्दे पर हाथ पर हाथ धरे कबूतर की तरह आंख बंद करके evm से वोट पड़ने दे रहे हो और बिल्ली रूपी बीजेपी जल्द ही तुम्हारा भक्षण कर देगी जैसे लोकसभा चुनावों में बाकी कबूतरों मेरा मतलब विपक्षियों का किया तुम अपना बचा हुआ पैसा बर्बाद मत करो और वैसे भी जनता का विस्वाश तुमसे उठ ही रह है कि जो इतने बड़े बड़े नामों वाले अपने विरुद्ध हो रहे अन्याय धोखे से नही लड़ पा रहे वो जनता का क्या करेंगे शेरनी एक ही है वो अपना राज्य बचा कर रहेगी नाम है शेरनी ममता बनर्जी जो इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठा कर और जनता के बीच प्रधानमंत्री की पहली पसंद बन रही है और राज ठाकरे जल्द ही केंद्र में दूसरी पसन्द बन कर उभर रहे है और जनता को इन पर विश्वास है

    जवाब देंहटाएं